Kidney Fail होने से पहले Body देता है ये Symptoms, Swelling से Khujli तक ना करें नजरअंदाज| Boldsky

2021-12-22 5

Our kidneys are responsible for filtering waste products from the body. When the kidneys are damaged due to physical injury or conditions such as high blood pressure or diabetes, the kidneys cannot filter toxins from the body, causing Toxins begin to form in the body. The symptoms of kidney failure are so subtle that they are often unnoticed in the early years. That's why it is also called 'Silent Killer'. Here we are telling you some common symptoms of toxic kidney.

हमारी क‍िडनी शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को छानने की जिम्मेदार होती हैं। जब शारीरिक चोट या उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी स्थितियों के कारण गुर्दे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो क‍िडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर नहीं कर सकते हैं, जिससे शरीर में टॉक्सिन बनने लगता है। किडनी खराब होने के लक्षण इतने सूक्ष्म होते हैं कि शुरूआती वर्षों में इस पर अक्सर ध्यान नहीं जाता। इसी कारण इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है। टॉक्सिक क‍िडनी के कुछ सामान्य लक्षण यहां हम आपको बता रहे हैं।

#Kidney #Kidneyissue